भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कुछ समय पहले अपने बेटी बेबो से मिले थे। शमी ने बेटी के साथ एक भावुक वीडियो भी शेयर किया था। वह बेटी को मॉल लेकर गए वह उनके साथ समय बिताया। इस वीडियो को फैंस का बहुत प्यार मिला। शमी की नौ साल की बेटी बेबो के लिए अब दूल्हा ढूंढा जा रहा है। और यह काम और कोई नहीं बल्कि बेबो की मां और शमी से अलग हो चुकी हसीम जहां ने किया है।
हसीन जहां की लोगों से अपील
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से उनकी बेटी के लिए अच्छा लड़का ढूंढने की बात कही है। यह सब शुरू हुआ जब हसीन जहां को एक फैन ने शादी का प्रपोजल दिया। मीडिया हाउस ने इस खबर को छापा जिसके बाद हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अलग ही अपील कर दी।
नौ साल की बेटी के लिए दूल्हा चाहती हैं हसीन जहां
हसीन जहां ने मीडिया हाउस की खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी शादी की चिंता छोड़ दीजिए आप सब। मेरे बेटी के लिए नेक और मजबूत चरित्र वाला दूल्हा ढूंढिए आप सब।’ हसीन जहां ने एक बार फिर शमी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘आप लोग दुआ कीजिए मेरी बेटियों के लिए। मेरी किस्मत में जैसा औरतबाज मिला मेरी बेटियों को न मिले। मैं तो अल्लाह ताला से दुआ करती हूं कि औरतबाज शौहर किसी की भी बेटी को न मिले।’
बेटी के साथ नहीं रहते मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की बेटी का जन्म 2015 में हुआ था। दोनों के बीच 2018 में जब विवाद शुरू हुआ तब बेटी महज तीन साल की थी। बेबो तबसे मां हसीन जहां के साथ रहती है। शमी ने कई बार सोशल मीडिया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी बेटी को मिस करते हैं। वह बेटी से तभी बात कर पाते हैं जब हसीन जहां जब चाहती हैं । उन्होंने इस साल की शुरुआत में यह भी बताया था कि वह सालों से बेटी से नहीं मिले हैं।
बीते महीने जब शमी की बेटी से मुलाकात हुई तो वह बहुत भावुक नजर आए। हालांकि हसीन जहां ने इसके बाद भी उनपर आरोप लगाए। उनका कहना था कि शमी ने बेटी को वह चीजें नहीं दिलाई जो उसे चाहिए थी। यहां तक कि शमी ने बेटी के पासपोर्ट फॉर्म पर भी साइन नहीं किया।
