भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि वह अब भी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल हैं। शमी ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है जो कि उनकी वापसी के लिए बेताब हैं।
फैंस के प्यार अपार सफलता के बीच भी शमी को जिसकी कमी महसूस होती थी वह थी उनकी बेटी बेबो। सालों बाद शमी का अपनी बेटी से मिलने का इंतजार खत्म हो गया। शमी ने लंबे इंतजार के बाद अपनी बेटी बेबो से मुलाकात की जहां उनके लिए अपनी भावनाएं रोक पाना बहुत मुश्किल था।
शमी बेटी से थे दूर
साल 2018 में मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो गए थे। शमी की बेटी बेबो मां हसीन जहां के साथ कोलकाता में रहती हैं। शमी टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेटर खेलकर फैंस का दिल जीतते रहे लेकिन उनका दिल बेटी की एक नजर के लिए तरस रहा था। सालों बाद जब वह बेटी शमी के सामने आई तो जैसा उनका समय रुक गया।
शमी बेटी को लेकर मॉल पहुंचें
शमी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी बेबो के साथ नजर आ रहे हैं। शमी और उनकी बच्ची के इर्द-गिर्द गार्ड थे। शमी बेबो को लेकर मॉल गए। वह चाहते थे कि इस छोटी सी मुलाकात में वह अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करें। उसे सब देदें। जूते की दुकान पर वह बेटी के लिए जूते पसंद करते हुए नजर आए। मेकअप की दुकान बेबो से मेकअप के बारे बात करते हुए नजर आए।
बेटी को गले लेकर भावुक हुए शमी
इस दौरान बेबो की चेहरे पर मुस्कान थी जो कि पिता का साथ पाकर बहुत खुश थी। इस बीच शमी बेबो को गले लगाते हुए भावुक नजर आए। शमी के लिए यह मौका बहुत खास था। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘लंबे समय बाद जब मैंने उसे देखा तो समय रुक गया। मैं आपसे उतना प्यार करता हूं जितना कोई शब्दों में बयान नहीं करता है।’
शमी को सताती थी बेटी की याद
शमी बीते कई सालों से सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की याद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते आ रहे हैं। शमी ने हर बार यही कहा कि उन्हें बेबो से मिलने का इंतजार है। वह उन्हें बहुत मिस करते हैं। बेबो के जन्मदिन पर भी शमी उनके लिए दुआ करते हुए मिलने की इच्छा जाहिर की थी।
शमी कितने समय बाद बेटी से मिले इसकी पुष्टि जनसत्ता.कॉम नहीं करता है लेकिन साल 2018 में पत्नी हसीन जहां के साथ हुए विवाद के बाद शमी पहली बार सार्वजनिक तौर पर बेटी के साथ नजर आए हैं। दोनों का भावुक करने वाला यह वीडियो फैंस का भी दिल छू रहा है। लोग शमी के लिए बहुत खुश हैं। वह उनकी बेटी बेबो को भी दुआ दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि बेटी और पिता का प्रेम सबसे ऊपर है। वहीं कुछ यूजर्स ने शमी की टीम इंडिया में वापसी की भी दुआ की।
हसीन जहां ट्रोल्स को नहीं देतीं कोई तवज्जो, सोशल मीडिया में वायरल है उनका अंदाज
क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह जब से शमी से अलग हुई हैं तब से ही अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। वह ट्रोल्स के भी निशाने पर रहती हैं। हालांकि, हसीन जहां ट्रोल्स को कोई तवज्जो नहीं देती हैं। सोशल मीडिया में उनका अंदाज वायरल रहता है। यहां क्लिक कर आप भी उनके वायरल अंदाज को देख सकते हैं।
बात अगर शमी के वर्कफ्रंट की करें तो वह इन दिनों पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। वर्ल्ड कप के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें सर्जरी करानी पड़ी जिसके बाद से वह रिहैब में हैं।