भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया। खेल का चौथा दिन भारतीय गेंदबाजी के लिहाज से काफी शानदार रहा और भारत की तरफ से मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने सभी को हैरान कर दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया भारत को एक बड़ा लक्ष्य देगी लेकिन शमी की धारदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले की दूसरी पारी में शमी ने 6 विकेट हासिल किए और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

दरअसल इस 6 विकेट के साथ ही शमी एक कैलेंडर ईयर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज था जिन्होंने 2006 में एक साल के अंदर 41 विकेट चटकाए थे। अब दूसरे टेस्ट में अपना छठां विकेट झटकते ही शमी ने इस साल 42वां विकेट झटक लिया है। ये शमी के करियर की बेस्ट गेंदबाजी है जिसमें उन्होंने 41 रन देकर 6 विकेट झटक लिए हैं।

खास बात है कि इस साल शमी ने दूसरी बार विदेशी दौरे पर 5 से ज्यादा विकेट झटके हैं। इससे पहले जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने मैच विनिंग 5 विकेट झटके थे। बता दें कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर शमी ने 15 और इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में 16 विकेट झटके थे और अब तक ऑस्ट्रेलिया में दो मुकाबलों में 11 विकेट झटक चुके हैं, जबकि विंडीज के खिलाफ शमी ने दो विकेट चटकाए थे। अभी भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया के साथ 26 दिसंबर से इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलना है। ऐसे में शमी अपने इस रिकॉर्ड को और पुख्ता कर सकते हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 326 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में कोहली के शतक के चलते 283 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 243 रन बनाकर भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने 60 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।