भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए फिट हैं। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना जिसके बाद शमी का दावा झूठ साबित हुआ है। टीम के ऐलान के कुछ समय बाद मोहम्मद शमी ने वीडियो शेयर करके बीसीसीआई से माफी मांगी।
मोहम्मद शमी ने मांगी माफी
शमी ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं गेंदबाजी के लिए फिट और बेहतर होने के लिए लगातार कोशिश कर रहा हूं। मैं मैच खेलने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होने के लिए मेहनत कर रहा हूं। मैं अपने क्रिकेट फैंस को और बीसीसीआई से माफी मांगता हूं। मैं बहुत जल्द रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार हो जाऊंगा। आप सभी को मेरा प्यार।’ शमी जल्द ही बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में मैदान पर उतरेंगे।
रोहित शर्मा ने भी फिटनेस को लेकर दी थी अपडेट
रोहित शर्मा ने भी कुछ दिन पहले शमी की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी थी। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शमी पर फैसला लेना बेहद मुश्किल है। उन्हें एक और झटका लगा है और उनके घुटने में सूजन है। अब उन्हें दोबारा से शुरुआत करनी पड़ रही है। शमी एनसीए में डॉक्टर और फीजियो के साथ हैं। हम चोटिल शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते।’
शमी को नवंबर 2023, में लगी थी चोट
मोहम्मद शमी को बीते साल नवंबर में चोट लगी थी। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से शमी ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है। उनकी सर्जरी भी हुई। इसके बाद से वह लगातार रिहैब में हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि शमी फिर से चोटिल हो गए लेकिन बाद में उन्होंने इसे महज अफवाह बताया था। हालांकि फिलहाल वहीं बातें सही साबित होती दिख रही हैं।