एडिलेड के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। 299 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं एक बार फिर कप्तान कोहली ने साबित किया कि आखिर क्यों क्रिकेट जगत में उन्हें रन चेज मास्टर के नाम से जाना जाता है। कोहली ने अपने इस शतक से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वहीं, उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन ने कहा कि कोहली अगर फिट रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन को सौ शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं ।
इंडिया टुडे की खबरों की मानें तो अजहर ने कहा कि जिस तरह टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में बल्लेबाजी की वो वास्तव में सराहनीय है वहीं, कप्तान कोहली का शतक बेहतरीन रहा। इस खिलाड़ी को जब रन चेज करना होता है तो इसकी एक अलग ही प्रतिभा देखने को मिलती है। अजहर ने कहा कि कोहली सौ शतक भी बना सकते हैं अगर वो फिट रहे तो। बता दें कि कोहली के इस 39वें वनडे शतक के चलते वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 64 शतक जड़ चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (71) और सचिन (100) से भी पीछे हैं।
इसके साथ ही अजहरुद्दीन ने धोनी की पारी को भी जमकर सराहा और कहा कि जब आप रणजी और अभ्यास में लंबे समय तक हिस्सा नहीं लेते हो फिर मैदान में उतरते हो तो थोड़ी परेशानी होती है जिसका असर पहले वनडे मैच में दिखा था, लेकिन जिस स्टाइल में धोनी ने दूसरे वनडे में खेला वो सराहनीय है।
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉन मार्श के शानदार 131 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया को 299 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी और फिर कप्तान कोहली ने 103 रनों की पारी खेली वहीं, एमएस धोनी ने 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।


