Most Test Wickets in 2025 by Indian Bowlers: भारतीय टीम के लिए साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान किया। फिर शुभमन गिल के रूप में भारत को नया टेस्ट कप्तान मिला। इस साल टेस्ट में भारत के लिए कई अच्छे प्रदर्शन भी खिलाड़ियों ने किए। उसी में से खास नाम रहा मोहम्मद सिराज का जिन्होंने टेस्ट में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए।

सवालों के घेरे में BCCI: क्या ऐसे सुधरेगा भारत का घरेलू क्रिकेट? विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में क्यों लगे सवालिया निशान

सिराज साल 2025 में बुमराह से भी आगे

मोहम्मद सिराज ने इस साल टेस्ट विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि, सिराज ने बुमराह से दो मैच ज्यादा खेले, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि सिराज ने बेहतरीन बॉलिंग इस दौरान की। सिराज ने कुल 43 विकेट 10 मैचों में इस साल झटके। ओवरऑल इस साल वह मिचेल स्टार्क के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

जबकि बुमराह पूरी दुनिया की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। मिचेल स्टार्क ने साल 2025 में सबसे ज्यादा 10 मैचों में 51 टेस्ट विकेट अभी तक अपने नाम किए हैं। स्टार्क को इस साल एक टेस्ट अभी और खेलना है इंग्लैंड के खिलाफ। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच एशेज में खेला जाएगा।

कौन हैं स्वास्तिक समल, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास; IPL ऑक्शन में थे अनसोल्ड

साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय

खिलाड़ी मैच पारियां ओवर मेडन रन विकेट सर्वश्रेष्ठ मैच में सर्वश्रेष्ठ औसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 5 विकेट10 विकेट
मोहम्मद सिराज1019311.3451170436/709/19027.23.7543.420
जसप्रीत बुमराह814243.352687315/277/11222.162.8247.130
रवींद्र जडेजा1018297.441955254/506/15638.23.271.400
कुलदीप यादव48133.217463205/828/18623.153.474010
प्रसिद्ध कृष्णा48132.010626204/628/18831.34.7439.600
आकाश दीप36109.113474136/9910/18736.464.3450.311
वाशिंगटन सुंदर914170.122557114/224/4350.633.2792.800
नीतीश कुमार रेड्डी6851.0221852/323/8243.64.2761.200
अक्षर पटेल1220.025721/212/5728.52.856000
शार्दुल ठाकुर2327.0014422/512/89725.338100