Mohammad Siraj date Asha Bhosle: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनकी खूब चर्चा हो रही है। सिराज का नाम दरअसल भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले की की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल जनाई भोंसले ने मुंबई के बांद्रा में अपना 23वां जन्मदिन मनाया और उनकी इस पार्टी में सिराज भी शामिल हुए।

जनाई की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सिराज

अब जनाई और सिराज की उस पार्टी के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और अब इन दोनों को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। जनाई भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह आशा भोसले के साथ केक काटती हुई नजर आईं। इसके अलावा भी वो कई और स्टार के साथ तस्वीरों में दिखीं, लेकिन उनकी और सिराज की तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इनकी तस्वीर में देखा जा सकता है कि सिराज और जनाई काफी हंसकर बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

जनाई की इस पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट करके सवाल पूछने शुरू कर दिए और एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि क्या आप सिराज भाईजान से शादी करने जा रही हैं। एक दूसरे यूजर ने तो सिराज को बधाई दे डाली। इसके अलावा फैंस ने दोनों को एक दूसरे को फॉलो करने भी बात की। सिराज और जनाई इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं, इसके अलावा जनाई गुजरात टाइटंस को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं।

दोनों की उम्र में है 7 साल का फासला

अब इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग दोनों के बीच डेट की बातें बेशक कर रहे हों, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और ना ही जनसत्ता डॉट कॉम इस तरह की खबर की पुष्टि करता है। वैसे दोनों के उम्र फासले की बात करें तो जनाई 23 साल की हैं जबकि मोहम्मद सिराज 30 साल के हैं। यानी जनाई अभी सिराज से 7 साल छोटी हैं।