INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 404 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को शुरुआती चार झटके में तीन झटके दिए। बांग्लादेश की पारी के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और लिटन दास (Liton Das) के बीच नोक-झोक हो गई। उसके बाद सिराज ने अगली ही गेंद पर लिटन दास को आउट कर दिया।

कहा-सुनी के बाद सिराज ने लिटन दास को किया बोल्ड (Siraj made Liton Das bold after exchange few words)

दरअसल, बांग्लादेश के पारी के 14वें ओवर में एक ऐसी ही वाकया देखने को मिली। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मोहम्मद सिराज की पहली गेंद को लिटन दास ने गली की तरफ खेला। इसके बाद सिराज बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास से कुछ कहते नजर आए। जिसके बाद लिटन दास ने इशारा किया कि उन्होंने कुछ सुना नहीं है। फिर क्या था दोनों खिलाड़ी आपस में उलझने ही वाले थे कि मामले को अंपायर ने शांत करवाया।

इसके ठीक बाद सिराज ने दूसरी गेंद पर लिटन दास को बोल्ड कर दिया। इसके बाद सिराज ने पहले तो होठें पर उंगली रखकर विकेट का जश्न मनाया। इसके बाद विराट कोहली भी सिराज को सपोर्ट में आ गए और दोनों ने कान पर हाथ रखकर लिटन दास को जवाब दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

133 रनों पर बांग्लादेश ने गंवाए 8 विकेट (Bangladesh lost 8 wickets for 133 runs)

भारत ने पहली पारी में 404 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश को पहली पारी के पहले ही गेंद पर सिराज ने नजमुल हुसैन शांटो को चलता किया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास और जाकिर हसन को भी आउट किया। मुशफिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। वहीं मेहदी हसन 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिए।