रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले चरण में चार मैच खेलते हुए 20 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए बंगाल के स्क्वाड में चयन हुआ है। एक तरफ शमी को भारतीय टीम में लगातार इस बात का हवाला देते हुए जगह नहीं मिल रही कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में अब रेड बॉल के बाद शमी व्हाइट बॉल से भी कमाल करने को तैयार हैं।
शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025 में बंगाल के लिए पांच में से चार मुकाबले खेले हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में उत्तराखंड और गुजरात के खिलाफ कुल 15 विकेट लेकर बंगाल की दो लगातार जीत में अहम योगदान दिया था। अब वह टी20 टीम में भी बंगाल के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे। उनके अलावा भारतीय गेंदबाज आकाश दीप को भी इस 17 सदस्यीय स्क्वाड में चुना गया है। अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम की कप्तानी संभालेंगे।
मोहम्मद शमी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। वह टेस्ट टीम से भी लगातार बाहर हैं। आखिरी बार वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आए थे। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज या टी20 सीरीज के लिए टीम में चुने जाते हैं या नहीं।
फिलहाल 26 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन ही उनके आगे के भविष्य को तय कर पाएगा। बंगाल की टीम में अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद जैसे नामी खिलाड़ी भी शामिल हैं। बंगाल ग्रुप सी में हिमाचल प्रदेश, सर्विसेज, पुडुचेरी, पंजाब, बड़ौदा और हरियाणा के साथ मौजूद है। बंगाल अपना पहला मैच हैदराबाद में बड़ौदा के खिलाफ खेलेगी।
बंगाल की टीम का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाकिर हबीब गांधी, युवराज केसवानी, प्रियांशु श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद, प्रदिपता प्रमानिक, वृत्तिक चटर्जी, करण लाल, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सयन घोष, कनिष्क सेठ, युधजित गुहा, श्रेयान चक्रबर्ती।
