पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का 12वां मैच मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स की फील्डिंग के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे उनकी टीम के विकेटकीपर उस्मान खान की हालत खराब हो गई और वो मैदान पर गिर पड़े। इस मैच में मुल्तान ने लाहौर को 33 रन से हरा दिया था।
आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार पूरा माजरा क्या है। दरअसल इस मैच में मुल्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लाहौर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन बनाए और उसे 33 रन से हार मिली।
उबैद शाह का हाथ उस्मान के सिर में लगा
इस मैच की दूसरी पारी में जब मुल्तान की फील्डिंग चल रही थी तब इस टीम के गेंदबाज उबैद शाह ने विकेट लिया। विकेट लेने के बाद वो सेलीब्रेट करने के लिए विकेटकीपर उस्मान खान के पास पहुंचे। इसके बाद उबैद ने विकेट को सेलीब्रेट करने के लिए उस्मान से हाई फाइव करना चाहा, लेकिन उनका हाथ उस्मान खान के हाथ से नहीं टकराकर उनसे सिर से टकरा गया। उबैद के हाथ से उस्मान के सिर में जोर से चोट लगी और वो मैदान पर गिर पड़े। हालांकि कुछ देर के बाद वो संभल गए और फिर खेलने लगे, लेकिन खेल-खेल में उनके चोट तो लग ही गई। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में मुल्तान की तरफ से ओपनर याशिर खान की 87 रन जबकि रिजवान की 32 रन तो वहीं उस्मान खान की 39 रन की पारी के दम पर इस टीम ने 20 ओवर में 228 रन बनाए। इसके जवाब में लाहौर की टीम 195 रन ही बना पाई। लाहौर की तरफ से सिकंदर रजा ने नाबाद 50 रन की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुल्तान की तरफ से उबैद शाह ने 3 जबकि माइकल ब्रेसवेल और उसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी।