भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने 30 जून 2021 को इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। दोनों ही तस्वीरों में वह अपनी पत्नी पूजा यादव कैफ (Pooja Yadav Kaif) के साथ दिखाई दे रहे हैं। कैफ ने इस पोस्ट के कैप्शन को लेकर फंस गए हैं। उनकी पत्नी ने ही कैप्शन का अर्थ पूछ लिया है। दरअसल, कैफ ने कैप्शन में उर्दू शब्दों का इस्तेमाल किया था।

कैफ ने पूजा को अपने कैप्शन का अर्थ तो किसी तरह समझा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके मजे लेने लगे। कैफ ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, ‘ऐ जानेवफा तुम ख़ूब मिले..।’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की। उनकी पोस्ट पर पूजा ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘इसका मतलब क्या है? कृपया समझाइए।’ पूजा ने कैफ की पोस्ट का कैप्शन पढ़ने के बाद सरप्राइज वाली इमोजी भी पोस्ट की। इसके बाद कैफ ने कमेंट किया, ‘पूजा इसका मतलब है… मैं कितना खुशनसीब हूं कि आपने मुझे अपनी जिंदगी में शामिल किया है।’

कैफ के इस कमेंट के बाद कई यूजर ने भी कमेंट्स किए। _au_khan ने लिखा, ‘आज तो बच गए, घुमा दिया बात को।’ vikas_valmiki2154 ने लिखा, ‘दीवाना हुआ बादल गाने की लाइन है।’ shadabsaifi231196 ने लिखा, ‘आपने इनकी लाइफ में आकर अहसान किया नहीं तो हालात ऐसे थे कि कपड़े फिटिंग कराने के बाद भी फिट नहीं आते थे। नोट: सिर्फ मजाक के लिए।’ sujit_vikram ने लिखा, ‘मैम कृपया दीवाना हुआ बादल गाना सुनिए। तब ही आप कैफ सर की फीलिंग समझ पाएंगी।’ ambitious_akram ने लिखा, ‘पूजा इसका मतलब है कि कैसे तुम मुझे मिल गए, किस्मत पर हो नहीं रहा यकीन।’

मोहम्मद कैफ ने 25 मार्च 2011 को पूजा यादव से नोएडा में शादी की थी। शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी और उसमें कुछ ही मेहमानों को बुलाया गया था। पूजा दिल्ली में बतौर जर्नलिस्ट काम करती थीं। कैफ और पूजा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था।

मोहम्मद कैफ से शादी के बाद भी पूजा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। इस कपल के एक बेटा कबीर और एक बेटी है। वहीं, कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फील्डिंग कोच हैं। साथ ही क्रिकेट कॉमेंट्री भी करते हैं।