टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने एक पुराने बल्ले की तस्वीर शेयर की है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अजहरुद्दीन ने बताया कि इसी बल्ले से उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उनका वह रिकॉर्ड आज भी कायम है। जनवरी 1985 में भारत के पूर्व बल्लेबाज ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक ठोके थे। वे टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर अपने बल्ले और अपनी रेट्रो जर्सी का एक कोलाज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘इस बल्ले से मैंने इंग्लैंड के खिलाफ 84-85 में अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगाातर तीन शतक लगाए थे। उस सीजन मैंने इस बल्ले से 800 से अधिक रन बनाए थे। इस बल्ले को मेरे दादा ने चुना था।’’ एक फोटो में वह रेट्रो जर्सी पहने और हाथों में बल्ले को निहारते नजर आ रहे हैं। अन्य दो तस्वीरें क्रमशः उनके बल्ले और उनकी जर्सी की क्लोज-अप हैं।

अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1984 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 322 गेंदों पर 110 रन बनाए थे। मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वो 48 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बना दिए। हालांकि, उनका यह प्रयास भारत के काम नहीं आ सका। माइक गेटिंग और ग्रीम फ्लॉवर द्वारा पहली पारी में लगाए गए दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड 9 विकेट से जीत गया।

तीसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था। इस बार सामने थी इंग्लैंड की टीम। हैदराबाद के बल्लेबाज अजहरुद्दीन ने इस बार इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली पारी में 270 गेंदों पर 122 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में 43 गेंद पर 54 रन ठोक दिए। हालांकि, मैच ड्रॉ रहा। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने अपने करियर में 99 टेस्ट खेले। इस दौरान 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए। उन्होंने 22 शतक और 21 अर्धशतक ठोके।