भारत सरकार ने चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच 59 एप बैन कर दिए हैं। प्रतिबंधित किए एप में टिकटॉक (TikTok) भी शामिल है। सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट की बाढ़ सी गई। सरकार के इस निर्णय से बहुत से लोग काफी खुश हैं। सरकार के 59 एप के बैन करने के फैसले के बाद ट्विटर पर पबजी चैंपियन और यूट्यूबर कैरीमिनाती (Carryminati) ट्रेंड करने लगे।
सोशल मीडिया यूजर्स 21 साल के अजय नागर उर्फ कैरीमिनाती को टिकटॉक बैन होने पर बधाइयां दे रहे हैं। वे लिख रहे हैं कि आखिरकार कैरीमिनाती का सपना सच हो गया। तमाम यूजर्स कैरीमिनाती को टैग कर लिख रहे हैं कि अजय नागर की जीत हुई। कई यूजर्स टिकटॉक बैन होने पर कैरीमिनाती को विनर भी बता रहे हैं। कैरीमिनाती ने कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पबजी खेलने का चैलेंज दिया था।
Carryminati dream come true.
Carryminati right now #carryminati pic.twitter.com/ma8iZPYEyH— Sushant_singh_rajput (@BrijYadav33) June 30, 2020
ट्विटर पर कैरीमिनाती और पीएम मोदी के खूब मीम्स वायरल हो रहे है। उन्हें दुनिया का सबसे खुशमिजाज व्यक्ति बताया जा रहा है। हालांकि, कई लोग सरकार के इस फैसले को गलत भी ठहरा रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं टिकटॉक ने पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ रुपए डोनेट किए थे, ऐसे में उसे बैन करना सही फैसला नहीं है। हालांकि, ज्यादातर लोग मोदी सरकार के इस निर्णय से खुशी जाहिर कर रहे हैं। कई लोग फनी ट्वीट और मीम्स बनाकर खुश हो रहे हैं।
Happiest person of the year@CarryMinati
???#carryminati pic.twitter.com/pRwfitHKw0— गौरव सोनी (@GAURAVSONI_BJP) June 29, 2020
#carryminati
Second happiest person after carry pic.twitter.com/XD99qdViXy— Thunder (@Ankur15723628) June 30, 2020
टिकटॉक बैन को लेकर यूजर्स बॉलीवुड की फिल्मों के सीन और फनी कार्टून्स के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स डायलॉग्स वाले मीम्स से कहीं सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
बता दें कि कैरीमिनाती ने भी टिकटॉक को बैन करने को लेकर कैम्पेन चलाया था। उनके फैंस और बाकी दूसरे लोग भी पिछले काफी दिनों से ट्विटर पर भी इस एप को बैन करने की मांग की कर रहे थे। पिछले दिनों ट्विटर पर #BanTikToklnlndia भी ट्रेंड हुआ था।
Two Legends Now #carryminati pic.twitter.com/BWXroazXtc
— AshuRaj Saini (@Ashuraj5201) June 29, 2020


