MMA मैनेजर अली अब्देल अजीज का हाल ही में हवाई की यात्रा के दौरान ‘मौत’ से सामना हुआ। हालांकि, UFC (Ultimate Fighting Championship) फाइटर ओटमैन अजाइटर की दिलेरी की वजह से उनकी जान बच गई। TMZ स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक, अब्देल अजीज ने अपनी जान बचाने का श्रेय ओटमैन अजाइटर को दिया भी है।
वेबसाइट ने अब्देल अजीज के हवाले से लिखा, ‘यह हादसा तब हुआ जब उनका ग्रुप हवाई की यात्रा पर था।’ ग्रुप में अब्देल अजीज और ओटमैन भी शामिल थे। ग्रुप के सदस्य UFC 307 के लिए साल्ट लेक सिटी जाने से पहले हवाई में एक झरने में तैरने के लिए गये। हवाई में अब्देल अजीज को यूएफसी फाइटर कायला हैरीसन का प्रतिनिधित्व करना था।
कुछ दिग्गज और बेहतरीन फाइटर्स को रिंग में कदम रखने का मौका देने वाले अब्देल अजीज दुर्भाग्य से अच्छे तैराक नहीं हैं। वह तैरते-तैरते अपेक्षा से ज्यादा गहरे पानी में चले गये। नतीजा यह हुआ कि वह खुद को बैलेंस नहीं कर पाये और तैरने के लिए संघर्ष करने लगे। उन्हें घबराहट होने लगी। उनका सिर पानी के नीचे जाने लगा। ओटमैन अजाइटर भी झील में तैर रहे थे।
अब्देल अजीज को डूबता देख ओटमैन अजाइटर उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे। ओटमैन अजाइटर ने उन्हें झरने के नीचे पत्थर के पास किसी तरह खड़ा किया और तुरंत तैरकर किनारे पहुंचे। ओटमैन अजाइटर पानी से बाहर निकले और जंगल से एक बेल पकड़ी और पानी में दोबारा से कूद गये। ओटमैन अजाइटर ने बेल का एक सिरा अब्देल अजीज को कसकर पकड़ने को कहा और किनारे पर खड़े दूसरे साथी से बेल को खसीटने के लिए कहा। इस तरह ओटमैन अजाइटर अब्देल अजीज को पानी से बाहर सुरक्षित जगह पर लेकर आ गये।
अब्दुल अजीज उस घटना को यादकर अब भी डरे हुए हैं। वह उस सदमे से धीरे-धीरे उबर रहे हैं। उन्हें पक्का यकीन था कि उस दिन अगर ओटमैन अजाइटर नहीं होते और उनका दिमाग नहीं काम किया होता और बहादुरी नहीं दिखाई होती तो वह डूब जाते।
जुलाई 2023 से नहीं लड़ी अजाइटर ने कोई फाइट
अजाइटर UFC 307 के लिए कार्ड पर नहीं हैं। उन्होंने आखिरी फाइट जुलाई 2023 में लड़ी थी। तब वह फ्रांसिस्को प्राडो से हार गए थे। उन्हें पिछले साल नवंबर में UFC फाइट नाइट 232 में लड़ना था, लेकिन अज्ञात कारणों से उस मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। 34 साल के अजाइटर का 10 नॉकआउट के साथ 13-2 का रिकॉर्ड है। इस साल उनका कोई मुकाबला तय नहीं है।
मूल रूप से मोरक्को के निवासी अजाइटर अब जर्मनी के कोलोन में रहते हैं। छह साल की उम्र में, उन्होंने Jiu Jitsu का प्रशिक्षण लिया। 10 साल की उम्र तक वह Muay Thai का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया था। उन्होंने UFC 242 में तेमू पैकलेन के खिलाफ अपना डेब्यू किया। जनवरी 2021 में उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण UFC ने अलग कर दिया था।