MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 18वें मैच में सिएटल ऑर्कास ने बेहद रोमांचक मैच में एमआई न्यूयॉर्क को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में सिएटल ऑर्कास को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी और इस टीम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। हेटमायर को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एमआई न्यूयॉर्क के लिए कप्तान निकोलस पूरन ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी, लेकिन हेटमायर की पारी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और सिएटल ऑर्कास टीम ने मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। इस मैच में सिएटल ऑर्कास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 237 रन बनाए। इसके बाद सिएटल ऑर्कास ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाकर मैच जीत लिया।
निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
इस मैच में न्यूयॉर्क टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के लिए नाबाद 108 रन बनाए। पूरन ने 180.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 60 गेंदों पर ये रन बनाए और इस पारी के दौरान 8 छक्के और 7 चौके लगाए। पूरन के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज तजिंदर ढिल्लों ने भी विरोधी गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया और 8 छक्के और 8 चौकों के साथ 35 गेंदों पर 75 रन 271.43 की स्ट्राइक रेट से बना दिए। सिएटल ऑर्कास के लिए काइल मेयर्स और गेराल्ड कोएत्जी ने 2-2 विकेट लिए।
हेटमायर ने छक्का लगाकर सिएटल ऑर्कास को दिलाई जीत
न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 237 रन बनाए थे और ये बड़ा स्कोर था, लेकिन हेटमायर की पारी के दम पर सिएटल ऑर्कास ने इसे चेज कर लिया। हेटमायर ने अपनी टीम के लिए गजब की पारी खेली और उन्होंने 9 छक्के और 5 चौकों के साथ 242.50 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 97 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत भी दिलाई। कप्तान सिकंदर रजा ने 9 गेंदों पर 30 रन जबकि हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंदों पर 26 रन जबकि काइल मेयर्स ने 20 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।