MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 17वां मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम को 5 विकेट से जीत मिली। इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और इस टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स स्ट्राइक पर थे व आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे। आखिरी गेंद पर रसेल की बॉल पर फिलिप्स ने शॉट लगाया जो कैच था, लेकिन नाइट राइडर्स के कप्तान जेसन होल्डर ने कैच छोड़ दिया और उन्हें हार मिली।

ग्लेन मैक्लवेल की कप्तानी में इस सीजन में यह वाशिंगटन फ्रीडम की लगातार 5वीं जीत रही। इस टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में से पहला मैच गंवाने के बाद सभी मैच जीते हैं और अंकतालिका में 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं नाइट राइडर्स ने अब तक खेले 6 मैचों में से एक मैच जीता है जबकि 5 मैचों में उसे हार मिली है और ये टीम 2 अंक के साथ 5वें स्थान पर है।

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए मैच में ग्लेन मैक्सवेल की टीम वाशिंगटन फ्रीडम को टॉस में जीत मिली और फिर नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन का अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन फिर वाशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन बनाकर मैच को जीत लिया और नाइट राइडर्स को मायूस होना पड़ा साथ ही इस टीम के लिए ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने जो शतकीय पारी खेली थी वो बेकार चला गया।

आंद्रे फ्लेयर ने खेली शतकीय पारी

नाइट राइडर्स ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ अच्छी बैटिंग की और टीम के ओपन उनमुक्त चंद और आंद्रे फ्लेचर ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 130 रन की शतकीय साझेदारी हुई। उनमुक्त ने इस मैच में 30 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जबकि फ्लेचर ने 6 छक्के और 7 चौकों के साथ 60 गेंदों पर 104 रन बनाए और रिटायर आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने 13 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए जबकि रदरफोर्ड ने 20 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान होल्डर ने 6 गेंदों पर नाबाद 11 रन की पारी खेली।

मैक्सवेल ने बनाए 42 रन

वाशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए 214 का टारगेट मिला था जो आसान तो नहीं था, लेकिन इस टीम के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर मिचेल ओवन ने 16 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली जबकि रचिन रविंद्र ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए। गौस ने भी तेज पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले जबकि कप्तान मैक्सवेल ने भी अच्छी बैटिंग की और 3 छक्के और 2 चौकों के साथ 23 गेंदों पर 42 रन बनाए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 33 रन जबकि ओबस पिएनार ने नाबाद 23 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी।