Major League Cricket 2025: मेजर क्रिकेट लीग 2025 के चौथे मैच में ग्लेन मैक्सवेल की टीम वाशिंगटन फ्रीडम ने हेनरिक क्लासेन की टीम सिएटल ऑर्कस को 5 विकेट से हरा दिया। ये वाशिंगटन फ्रीडम का दूसरे मैच में पहली जीत रही जबकि सिएटल ऑर्कस को सीजन के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

वाशिंगटन फ्रीडम इस जीत के बाद 2 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गया। इस मुकाबले में सिएटल ऑर्कस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और फिर 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बनाए और इसके जबाव में मैक्सवेल की टीम वाशिंगटन फ्रीडम ने 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। इयान हॉलैंड ने 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी

वाशिंगटन सुंदर को जीत के लिए ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं मिला था और टीम के ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने काफी तेज पारी खेली और 14 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर आउट हुए जबकि दूसरे ओपनर मिचेल ओवर ने 11 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। एंड्रीस गौस ने भी टीम के लिए 10 गेंदों पर 16 रन बनाए। टीम की स्थिति बीच में तब खराब हुई जब ग्लेन फिलिप्स 3 रन जबकि जैक एडवर्ड 6 रन पर आउट हो गए।

इन सबके आउट होने के बाद मैक्सवेल क्रीज पर ही थे और उन्होंने टीम को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन का रुख किया। मैक्सवेल ने 20 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 190.00 की स्ट्राइक रेट के साथ रन ठोके और 38 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल के साथ इस मैच में मुख्तार अहमद भी 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

इयान हॉलैंड ने 4 विकेट लिए

वाशिंगटन सुंदर की जीत में इयान हॉलैंड की गेंदबाजी का भी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। सिएटल ऑर्कस की तरफ से इस मैच में कप्तान क्लासेन ने 17 रन की पारी खेली जबकि डेविड वार्नर ने इस मैच में 17 गेंदों पर 31 रन बनाए। काइस मेयर्स ने भी 17 रन का योगदान दिया जबकि स्टीवन टेलर ने 16 रन तो वहीं सिकंदर रजा ने 15 रन की पारी खेली।