Major League Cricket 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 10वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस का बल्ला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ जमकर गरजा। डुप्लेसिस ने इस मैच में टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया और पहले बैटिंग करते हुए सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए। इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
डुप्लेसिस ने 50 गेंदों पर ठोका शतक
इस मैच में सुपर किंग्स के कप्तान डुप्लेसिस ने अपना शतक 50 गेंदों पर पूरा किया और 51 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में ये उनका पहला शतक रहा जबकि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 196.08 का रहा। ये डुप्लेसिस के टी20 क्रिकेट करियर का 7वां शतक रहा जो उन्होंने 40 साल की उम्र में लगाया। अपना 7वां शतक उन्होंने 417वें टी20 मैच में लगाया।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ मैच में डुप्लेसिस ने डेवोन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की अच्छी साझेदारी भी हुई। हालांकि कॉनवे ने सिर्फ 23 रन की पारी खेली, लेकिन कप्तान डुप्लेसिस दूसरे छोर से रन बरसाते नजर आए। सैतेजा मुक्कामल्ला ने 24 गेंदों पर 38 रन की तेज पारी खेली जबकि मार्कस स्टोइनिस एक रन पर आउट हो गए। इसके बाद डेरिल मिचेल 10 रन जबकि केल्विन सैवेज 19 रन बनाकर नाबाद रहे। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए जेवियर बार्टलेट और हारिस राउफ ने 2-2 विकेट लिए।
हालांकि इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 16.1 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन बना लिए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस टीम के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 29 गेंदों पर 61 रन जबकि फिन एलन ने 35 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 78 रन की जोरदार पारी खेली। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने भी 25 गेंदों पर 37 रन बनाए।
