मेजर क्रिकेट लीग 2024 के 12वें मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने गेंद और पहले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। डलास के ग्रैंड पियरे स्टेडियम पर खेले गए मैच में कीरोन पोलार्ड के अगुआई वाली एमआई न्यूयॉर्क को 15 रन से हार झेलनी पड़ी।
एमआई न्यूयॉर्क में टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 बनाए। टेक्सास सुपर किंग्स ओपनर और विकेटकीपर डेवोन कॉनवे 28 गेंद में 40 रन और कप्तान डुप्लेसिस ने 38 गेंद में 61 रन की पारियां खेलीं। कॉनवे ने 3 चौके और एक छकका, जबकि डुप्लेसिस ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।
एमआई न्यूयॉर्क 161 रन ही बना पाई
एरोन हार्डी ने 17 गेंद में 22, मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। एमआई न्यूयॉर्क की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और एरोन हार्डी को एलबीडब्ल्यू भी किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन ही बना पाई।
राशिद ने लगाए 4 चौके और 5 छक्के
एमआई न्यूयॉर्क की ओर से है टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिकी क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मोनांक पटेल ने ज्यादा 61 रन बनाए। मोनांक ने 45 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। राशिद खान ने 23 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, राशिद खान और मोनांक पटेल के अलावा स्टीवन टेलर (13 गेंद, 18 रन, 2 चौके) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर डुप्लेसिस की टीम
टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से जिया-उल-हक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद मोहसिन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। एमआई न्यूयॉर्क की 4 मैच में यह दूसरी हार थी। उसका एक मैच बेनतीजा रहा है। वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टेक्सास सुपर किंग्स ने अब तक 5 मैच में 2 मैच जीते और एक हारा है। उसके दो मैच बेनतीजा रहे हैं। उसके 6 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।