मियां रेडी हो जाओ…। विराट कोहली के ये वे चार शब्द हैं, जिन्हें सुनने के बाद मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में 21 अक्टूबर 2020 की रात कहर बरपाया और इतिहास रच दिया। यह जानकारी सिराज ने ही मैच के बाद सार्वजनिक की। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। जब उसने मैच जीता तब 39 गेंदें फेंके जाना शेष थीं।

हैदराबाद के रहने वाले 26 साल के सिराज ने मैच में 4 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन के साथ महज 8 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ, जब किसी मैच में एक गेंदबाज ने 2 मेडन ओवर फेंके हों। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद सिराज ने कप्तान विराट कोहली का आभार जताया। सिराज ने कहा, ‘मैच में नई गेंद देने के लिए विराट का आभार। मैंने नई गेंद से काफी अभ्यास किया था। हालांकि, हमारी यह योजना नहीं थी कि कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा, लेकिन जब हम मैदान पर पहुंचे तो विराट भाई ने कहा, मियां रेडी हो जाओ।’

इसके बाद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा को पवेलियन की राह दिखा दी। अगले ओवर में उन्होंने टॉम बैंटन को भी विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स को कैच करा दिया। सिराज की कोहली ने भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘सिराज के लिए पिछला साल मुश्किल भरा रहा। उसकी काफी आलोचना हुई। उसने इस बार कड़ी मेहनत की। वह नेट्स पर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। अब नतीजा सबके सामने नजर आ रहा है।’

कोहली ने भी बताया कि वह सिराज को नई गेंद नहीं देने वाले थे। उन्होंने नई गेंद से गेंदबाजी के लिए वॉशिंग्टन सुंदर को चुना था। कोहली ने बताया, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह बाद में लिया गया फैसला था। मैं तो वॉशिंगटन सुंदर के बारे में सोच रहा था।’ कोहली ने बताया, ‘हमारा प्लान वॉशिंगटन सुंदर के साथ शुरुआत करने का था। उसके बाद क्रिस मॉरिस आते और फिर सिराज को लाने का इरादा था।’

विराट कोहली ने कहा, ‘हालांकि, जब हम यहां टॉस के लिए आए और सतह को देखा तो यह पूरी तरह से सूखा दिख रहा था। टॉस के वक्त भी मैंने कहा था कि यह अच्छा विकेट है। इसके बाद हमने अपनी रणनीति बदली।’ इयोन मॉर्गन के टॉस जीतने के फैसले वह बोले, ‘टॉस जीतने पर हम भी बल्लेबाजी चुनते, हालांकि, रोशनी में यह पिच ज्यादा अच्छी रही।’