मिताली राज की अगुआई में हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ मिताली राज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनकी अगुआई में भारतीय महिला टीम ने 100वीं जीत हासिल की। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गईं हैं।
मिताली की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी इस उपलब्धि को सराहा। सचिन ने ट्वीट किया, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की अगुआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे करने के लिए मिताली राज विशेष बधाई की पात्र हैं।’
इस पर मिताली ने रिट्वीट कर सचिन को धन्यवाद दिया। मिताली ने लिखा, ‘यह अहसास बहुत अच्छा है कि एक ऐसे व्यक्ति ने मेरी प्रतिभा को स्वीकार किया है, जिसको मैं बहुत आदर करती हैं। थैंक्य चैंपियन।’ मिताली के इस ट्वीट पर सुगु अकाउंट वाले यूजर ने रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वह तमिल नहीं जानती हैं। वह अंग्रेजी, तेलुगु और हिंदी में ही बात कर पाएंगी।’
इस पर भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान ने ऐसा जवाब दिया कि इस यूजर ने जवाब देने की हिम्मत नहीं की। एक तरह से मिताली ने उनकी बोलती ही बंद कर दी। खास यह है कि यूजर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का बड़ा फैन लगता है, क्योंकि उसने अपने ट्विटर अकाउंट के कवर पिक में इन्हीं दोनों क्रिकेटरों की तस्वीर लगा रखी है।
தமிழ் என் தாய் மொழி..
நான் தமிழ் நன்றாக பேசுவேன்..
தமிழனாய் வாழ்வது எனக்கு பெருமை.. but above it all I am very proud indian ! Also my dear sugu ,you constant criticism on each and every post of mine ,you day to day advice on how and what should I do is exactly what keeps me going https://t.co/udOqOO2ejx— Mithali Raj (@M_Raj03) October 15, 2019
मिताली ने सुगु के ट्वीट पर तमिल और अंग्रेजी भाषाओं में रिट्वीट किया। मिताली ने तमिल में लिखा, ‘इन सबसे ज्यादा मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है। माई डियर सुगु, आप मेरी हर पोस्ट पर लगातार मेरी आलोचना करते हैं। आप मुझे रोजाना सलाह देते हैं कि मुझे कैसे और क्या करना चाहिए। ठीक वही है, जो मैं कर रही हूं।’