भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं। हालांकि वो वनडे में टीम की कमान संभालती रहेंगी। खबरों की अगर मानें तो 6 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेली जानी है। खबरों की मानें तो अगर मिताली को इस टीम में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया तो फिर वो इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज का आगाज 4 मार्च से खेली जाएगी।

दरअसल खबरों की अगर मानें तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बिना नाम उजागर करने की शर्त पर बताया कि मिताली इस बात से वाकिफ हैं कि हरमनप्रीत टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में जुटी हैं ऐसे में हो सकता है कि मिताली को टीम में मौका न मिले। ऐसे में मिताली इस फॉर्मट से संन्यास ले सकती हैं।

मिताली राज की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 85 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 2283 रन बनाए हैं। मिताली का बेस्ट स्कोर 97 का है। हालांकि अभी हाल ही में टी-20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें टीम से बाहर किए जाने के बाद काफी बवाल हुआ था।