महिला क्रिकेट में मिताली राज का कद बहुत बड़ा है। उन्होंने अपने 25 साल के करियर में रनों और रिकॉर्ड का ऐसा अंबार लगाया है जिसे देखकर देश में कई लड़कियों ने क्रिकेट की राह पर चलने का फैसला किया। मिताली का जन्मदिन तीन दिसंबर को होता है। वह 41 साल की हो चुकी हैं। क्रिकेट की दुनिया में तमाम उपलब्धि हासिल करने वाली मिताली राज की जिंदगी में कोई शख्स नहीं है। वह आज भी सिंगल हैं। उन्होंने कुछ साल पहले बताया था कि उन्हें किस तरह के लड़के का इंतजार है।
मिताली राज ने बताया चाहिए कैसा लड़का
मिताली से कुछ साल पहले शादी को लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘शादी के लिए टाइम रेडी है और मैं भी तैयार हूं बस इंतजार है पार्टनर का। मेरी जिससे सोच मिले तो मैं शादी कर लूंगी।’ मिताली आगे यह भी बताया था कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता भी चाहते हैं कि मैं जल्द सैटल हो जाऊं लेकिन मैं किसी भी दबाव में आकर शादी नहीं कर सकती। ऐसे शख्स से शादी कर सकती हूं जो मुझे समर्थन दें और जैसी मै हूं वैसा ही उन्हें स्वीकार करे। वो मुझे एक सफल महिला की तरह स्वीकार करे।
मिताली इस वजह हैं सिंगल
मिताली ने तब यह अपने सिंगल रहने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा, ‘एक लड़की होने के नाते मैंने कई चुनौतियों का सामना किया और यहां तक पहुंचने के लिए कई त्याग किए। मेरा लाइफस्टाइल एक आम लड़की से बिलकुल अलग है। तो अगर कोई मुझसे शादी करता है और वह मुझसे आम लड़की की तरह मेरे से कुछ उम्मीज रखता है तो मुश्किल होगा।”
मिताली ने 1999 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला। इस सफर का अंत साल 2022 में हुआ। मिताली ने भारत के लिए 232 वनडे, 12 टेस्ट और 89 टी20 मैच खेले। मिताली ने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाए।