भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बैटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) का टीजर सोमवार को रिलीज हो गया है। इस टीजर में पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू मिताली राज (Mithali Raj) के लुक में बल्ला थामे नजर आ रही हैं। तापसी (Taapsee Pannu) भारतीय क्रिकेटर के लुक में काफी जच रही हैं और इसके टीजर को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इसी वीडियो को मिताली राज ने भी खुद उसी कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया। इस टीजर वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, जेंटलमैन के खेल में उसने इतिहास रचा और खुद अपनी कहानी बनाई। हालांकि, अभी इस फिल्म की रिलीज डेट नहीं अनाउंस की गई है। इस टीजर वीडियो की बात करें तो इसमें कमेंट्री चलती है और मिताली राज के रिकॉर्ड स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं।
वीडियो की शुरुआत होती है खेल के मैदान पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ। इस पूरे टीजर में अंग्रेजी और हिंदी कमेंट्री जारी रहती है और मिताली राज ड्रेसिंग रूम से तैयार होकर मैदान में बल्ला थामकर जाती दिखती हैं। इस टीजर के अंत में दिखती हैं तापसी पन्नू जो मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। उनके हाथ में होता है बल्ला और भारतीय जर्सी में हेल्मेट के साथ वह स्ट्राइक लेती नजर आती हैं।
गौरतलब है कि श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ भारतीय महिला क्रिकेटर और वनडे कप्तान मिताली राज की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है। मिताली राज ने भारतीय टीम का चार वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व किया है। वह मौजूदा वर्ल्ड कप में छठी बार भारतीय टीम के लिए खेलने उतरी हैं। सबसे पहली बार वह 2000 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल हुई थीं।
मिताली के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के साथ-साथ 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्हें लेडी तेंदुलकर के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में उन्हें भारत सरकार द्वारा खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
बॉलीवुड में भारतीय क्रिकेटर्स समेत कई खेलों पर आधारित फिल्में बनती रहती हैं। इससे पहले एमएस धोनी, अजहर (मोहम्मद अजरुद्दीन), ’83’ (1983 विश्व विजेता टीम), चक दे इंडिया, गोल समेत कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं। वहीं तापसी पन्नू की बात करें तो हाल ही में उनकी एक खेल आधारित फिल्म रश्मी रॉकेट आई थी। इसके अलावा वह शूटर दादी में भी नजर आई थीं।