ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। स्टार्क की गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज बैकफुट पर होते हैं। कंगारू टीम 2023 वर्ल्ड कप में भले ही संघर्ष कर रही हो, लेकिन मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन अभी तक बढ़िया रहा है। भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में इशान किशन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया शानदार शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लिया था।
मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की। 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। स्टार्क का वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 41-50 ओवर के बीच 177 गेंद किए हैं और 104 गेंद पर कोई रन नहीं दिए हैं। यानी उन्होंने लगभग 30 ओवर में से 17 ओवर मेडन किए हैं। स्टार्क का यह रिकॉर्ड बताता है कि वह कैसे गेंदबाज हैं?
मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने 177 में से 104 गेंद डॉट किए हैं और 7.61 के औसत और 9.8 के स्ट्राइक रेट से 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.64 की रही है। श्रीलंका के खिलाफ स्टार्क ने धनंजय डीसिल्वा और लहिरू कुमारा का विकेट लिया। कंगारू तेज गेंदबाज ने मैच का पहला ओवर किया और पहली गेंद उन्होंने यॉर्कर की। पथुम निसांका एलबीडब्ल्यू से बच गए। गेंद बल्ले से नहीं लगी होती तो स्टार्क को विकेट मिल जाता।
वर्ल्ड कप 2023 और इंटरनेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 में मिचेल स्टार्क ने अभी तक 3 मैच में 27 ओवर किए हैं। 162 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। उनका औसत 25.40 का है। उन्होंने 127 रन खर्चे हैं। वनडे करियर की बात करें तो स्टार्क ने 114 मैच में 225 विकेट लिए हैं। उनसा औसत 22.31 का है और स्ट्राइक रेट 26.13 का। 28 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।