ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी ही टीम के साथी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ हुए एक झगड़े का खुलासा किया है। मिचेल स्टार्क ने विलो पॉडकास्ट के एक एपिसोड में बात करते हुए बताया कि यह बात इंग्लैंड में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान की है, जब नेट में स्टीव स्मिथ और उनके बीच झगड़ा हो गया था।

मिचेल स्टार्क ने सुनाया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का किस्सा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हमारा पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था और यह बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन मैच में न्यूजीलैंड ने 45 ओवर बल्लेबाजी की थी। उनकी बल्लेबाजी के दौरान हमारे गेंदबाज बहुत पिटे थे, लेकिन स्मिथ ने मैच के दौरान किसी गेंदबाज को कुछ नहीं कहा। स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजों पर कटाक्ष किया था। उन्होंने इस तरह से बातें रखी कि जैसे टीम में दरार पड़ गई हो।

नेट में स्मिथ और स्टार्क के बीच चली थी जंग

मिचेल स्टार्क ने बताया कि पहला गेम बारिश में धुलने के बाद हम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए ओवल पहुंच गए। वहां मैच से एक दिन पहले नेट में स्मिथ ने मेरे खिलाफ बल्ला बैटिंग के लिए उठाया और उसके बाद वह मेरे खिलाफ गुस्से में बल्लेबाजी कर रहे थे और मैं भी गुस्से में गेंदबाजी कर रहा था। उन्होंने मेरी एक गेंद पर छक्का भी लगाया था तो वहीं मैंने भी उन्हें जल्दी-जल्दी गेंदबाजी की थी। स्टार्क ने बताया कि उस मुझे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी थी, लेकिन मैंने अपने कोटे से भी ज्यादा ओवर डाल दिए थे।

हेजलवुड ने किया था बीच-बचाव

स्टार्क ने बताया कि स्मिथ को लगता था कि मैं इस बैटल में पीछे हट जाऊंगा, लेकिन मैं भी गेंदबाजी करता रहा। बाद में हेजलवुड मुझे वहां से खींचकर ले गए। बाद में टीम के फिजियो भी मेरे पास आए और कहा कि तुम्हारा बहुत हो गया, तुम्हें कल खेलना होगा। हेजलवुड जब मुझे वहां से खींचकर ले गया तो मैंने गुस्से में अपने रूम में जाकर वहां से जाने का प्लान कर लिया था। तभी स्मिथ वहां आए और मुझ से कहा, “क्या तुम मुझसे गुस्सा हो?

2010 से एकसाथ खेल रहे हैं स्मिथ और स्टार्क

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क लंबे समय से एकसाथ क्रिकेट खेल रहे हैं। स्मिथ ने 2010 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था तो वहीं स्टार्क ने भी 2010 में ही भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ पिछले 12-13 साल से एकसाथ क्रिकेट खेल रहे हैं। स्मिथ और मिचेल स्टार्क दो वर्ल्ड कप एकसाथ खेल चुके हैं और तीसरे विश्व कप के लिए भी टीम में उनका नाम है।