ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेल रही है। इस मैच में कंगारू महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी एलिसा हीली के हाथों मे हैं जो ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं। मिचेल स्टार्क भी इन दिनों एशेज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही हैं और वो अपनी पत्नी का मैच देखने के लिए स्टेडियम से बाहर लाइन में खड़े नजर आए।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मिचेल स्टार्क स्टेडियम में घुसने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। इस तस्वीर में एलिसा हीली की मां भी नजर आ रही हैं जिन्होंने लाल रंग का बैग अपने कंधों पर लटका रखा है। एलिसा हीली पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रही हैं और मिचेल स्टार्क उन्हें चीयर करने स्टेडियम पहुंचे थे।
मिचेल स्टार्क क्रिकेट के मैदान पर हमेशा अपनी पत्नी को सपोर्ट करते नजर आते रहे हैं। इससे पहले भी जब साल 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरा छोड़ दिया था और अपनी के साथ-साथ अपने देश की महिला क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। आपको बता दें कि स्टार्क और हीली दोनो एक-दूसरे को बचपन से ही जानते हैं और फिर दोनों ने 2015 में शादी की थी। वहीं वो अपनी वाइफ के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए खुद क्रिकेट खेलना छोड़ने तक को तैयार हो गए थे।
मिचेल स्टार्क इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां एशेज टेस्ट सीरीज 2023 खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में स्टार्क को हेजलवुड की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब दोनो देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।