ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट को छोड़ा। अब वह इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल स्तर से संन्यास के बाद अपने देश की घरेलू लीग बीबीएल (बिग बैश लीग) में वापसी करने का मन बना रहे हैं। एशेज 2025 के बाद वह इस लीग में अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। सिडनी सिक्सर्स ने उन्हें आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है।

गौरतलब है कि स्टार्क बीबीएल में आखिरी बार 2014 में खेले थे और तब भी वह सिडनी सिक्सर्स का ही हिस्सा थे। बीबीएल 2025-26 की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और यह टूर्नामेंट 25 जनवरी तक खेला जाएगा। जबकि एशेज का अंत 8 जनवरी को होना है। यानी बीबीएल 2025-26 के दूसरे चरण में स्टार्क अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इस लीग के दूसरे चरण में खुद को मौजूद बताया है अगर वह फिट रहे।

इससे पहले मिचेल स्टार्क को पिछले दो सीजन में भी सिक्सर्स ने सप्लीमेंटरी प्लेयर के तर पर साइन किया था। इस बार जब वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं शायद वह दूसरे हाफ में बीबीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्टार्क ने भी इस लीग में वापस लौटने के लिए उत्सुकता जाहिर की है। उन्होंने कहा,”मैं सिक्सर्स के लिए खेलने का अब और इंतजार नहीं कर सकता। पिछले एक दशक में मैं लगातार इस टीम के नजदीक रहा हूं और इस समर में मैं वापसी के लिए उत्सुक हूं। इस टीम के लिए बीबीएल 1 और चैंपियंस लीग की सफलता की यादें आज भी ताजा हैं। मेरा लक्ष्य होगा एक और ट्रॉफी टीम के साथ जीतने पर।”

पहले भी इस टीम के लिए किया कमाल

मिचेल स्टार्क ने 2014 के सत्र में आखिरी बार बीबीएल में हिस्सा लिया था। उन्होंने उस सीजन सिडनी सिक्सर्स के लिए 10 मैचों में 20 विकेट झटके थे। वह बीबीएल के सबसे पहले सीजन में भी सिडनी की इस टीम के लिए 6 मैच खेले थे। वहीं उस सीजन जब सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर टूर्नामेंट के इतिहास का पहला खिताब अपने नाम किया था, उस मैच में भी स्टार्क सिडनी सिक्सर्स के लिए खेले थे। इसके अलावा 2012 में वह चैंपियंस लीग भी इस टीम के लिए खेले थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने थे।