Mitchell Starc 300 Test Wickets: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। मिचेल स्टार्क ने अपना पहला टेस्ट विकेट गाबा के मैदान पर ही लिया था और अब 300वां विकेट भी इसी मैदान पर लिया। स्टार्क (Mitchell Starc) ने रस्सी वान डेर डूसेन (Rassie Van Der Dussen) को इनस्विंगर पर बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की। ऐसा करने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस विकेट का वीडियो जारी किया।

स्टार्क 300 टेस्ट विकेट वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बने (Starc became the seventh Australian bowler to take 300 Test wickets)

स्टार्क ने अपना टेस्ट डेब्यू 2011 में किया था। 10 साल से ज्यादा लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 74 टेस्ट की 142 पारी में अपना 300वां विकेट हासिल किया है। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के 37वें और ऑस्ट्रलिया के सातवें खिलाड़ी बने हैं। 300वां विकेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (453*), डेनिस लिली (355), मिचेल जॉनसन (313) और ब्रेट ली (310) पहले ही यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

मैच का हाल (Match Summary)

ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में कोहराम मचाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और दूसरी पारी में 99 रनों पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 228 और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान 35 रन बनाकर मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया (Australia on the threshold of the final of the World Test Championship)

ब्रिस्बेन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। कुल मिलाकर कंगारू टीम का फाइनल में पहुंचना तय है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया 76.92 प्रतिशत अंक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल प्वाइंट्स में शीर्ष स्थान पर काबिज है। भारत 55.77 अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 54.55 फीसदी अंक को साथ तीसरे नंबर पर है।