ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श के लिए बीते कुछ महीने करियर के लिहाज से बहुत अच्छे नहीं रहे। हाल ही में जब वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे को उन्होंने बताया कि वह अपने चार के भतीजे की गेंदबाजी से ही डर गए। मार्श ने इसका कारण जसप्रीत बुमराह को बताया। मिचेल मार्श का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

मिचेल मार्श को भतीजे से लगा डर

मार्श से फंक्शन के एंकर्स ने कुछ सवाल किया। सवाल क्या था यह तो साफ नहीं लेकिन इसके बाद जो मिचेल मार्श ने कहा वह जवाब शानदार था। उन्होंने कहा, ‘मेरा भतीजा है टेड। वह चार साल का है। मैं घर के पीछे उसके साथ क्रिकेट खेल रहा था। तभी अचानक वह जसप्रीत बुमराह के स्टाइल में गेंदबाजी करने लगा और मेरा डरावना सपना जारी कहा।’ उनकी बात सुनकर एंकर समेत वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

जसप्रीत बुमराह का कहर

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह इस ऑलराउंडर पर हावी नजर आया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मार्श तीन बार जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। पहले दो टेस्ट में बुमराह उन्हें आउट नहीं कर पाए लेकिन अगले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में बुमराह उन्हें पवेलियन ले गए। टेस्ट सीरीज में मार्श के प्रदर्शन की बात करें तो ये खिलाड़ी 7 पारियों में सिर्फ 73 रन ही बना सका जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 47 रन रहा।

बुमराह की शानदार गेंदबाजी

वहीं बुमराह इस सीरीज में छाए रहे। उन्होंने 32 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी विदेशी तेज गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बुमराह ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 39 मेडन ओवर फेंके। उनकी बॉलिंग एवरेज महज 13.06 की रही।

स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में सोमवार को यहां शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित एलेन बॉर्डर पदक के लिए चुना गया जबकि युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के लिए बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया। पिछले साल तीनों प्रारूपों में 1,427 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड ने 208 वोट के साथ यह शीर्ष सम्मान हासिल किया। उन्होंने जोश हेजलवुड (158 वोट) और पैट कमिंस (147 वोट) को पछाड़ा।