पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शनिवार (16 जुलाई) को मिस्बाह उल हक ने शानदार शतक जमाया। क्रिकेट का ‘मक्का’ माने जाने इस ग्राउंड पर शतक जमाने के बाद मिस्बाह ने पूरे 10 पुशअप्स किए। यह देखकर काफी लोगों को हैरानी हुई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? मैच खत्म होने के बाद मिस्बाह ने खुद इस राज से पर्दा उठाया। देखिए वीडियो-
क्यों किया था ऐसा: 42 साल के मिस्बाह ने शतक पूरा होते ही 10 पुसअप्स किए। इसके साथ ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों का भी अभिवादन किया। मैच खत्म होने के बाद मिस्बाह ने बताया, ‘मैंने एटाबाद में आर्मी के लोगों को वादा दिया था कि जब भी मैं इंग्लैंड में शतक जमाऊंगा तो पूरे 10 पुशअप्स करूंगा।’
https://youtu.be/Ak5eJH_h0cY
इसके साथ ही मिस्बाह ने बताया कि उन्होंने जो सेल्यूट किया था वह पाकिस्तान के झंडे के लिए था। उन्होंने अपने इस शतक को अपनी पत्नी को डेडिकेट किया। मिस्बाह की पत्नी उनके हर मैच के दिन उनके लिए रोजा रखती हैं।

