कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के अमेरिकी क्रिकेट टी20 लीग में निवेश करेगी। अब इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और एडोब सिस्ट्म्स के सीईओ शांतु नारायण का नाम भी शामिल हो गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी बिजनेस एक्जुक्यूटिव सीईओ सत्या नडेला जल्द ही लीग की फ्रैंचाइजी सिएटल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं। सिएटल को अमेरिकी टेक इंडस्ट्री का ठिकाना कहा जाता है। माइक्रोसॉफ्ट सिएटल से ही ऑपरेट होता है। सत्या नडेला की क्रिकेट के प्रति आत्मीयता और जुनून किसी से छिपी नहीं है। अपनी पढ़ाई के दिनों में भी उन्होंने हैदराबाद में काफी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेली है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब नडेला अपने पैशन को अपने प्रोफेशन के साथ क्लब कर रहे हैं।
साल 2018 में भी माइक्रोसॉफ्ट ने अनिल कुंबले के SPEKTACOM के साथ करार किया था। इसके तरत एक स्मार्ट बैट को डिजाइन और तैयार करना था। इस बैट में एक चिप लगी हुई है, जिससे उसमें और ज्यादा पावर आती है और उसकी शॉट लगाने की क्षमता बढ़ जाती है। सत्या नडेला और उनकी पत्नी की मेजर लीग सॉकर फुटबॉल की सिएटल स्थित टीम सिएटल साउंडर्स एफसी में भी हिस्सेदारी है।
नडेला की तरह शांतु नारायण भी हैदराबाद के एक टेक एक्जुक्यूटिव हैं। नडेला से से सात साल बड़े नारायण अब कैलिफोर्निया स्थित पालो आल्टो में हैं। यहीं अमेरिकी क्रिकेट इंटरप्राइजेज (ACE) का मुख्यालय भी है।
इसी साल नवंबर में एसीई ने एयरहोग्स स्टेडियम का 15 साल के लिए अधिग्रहण किया है। शहर के उपनगर स्थित 6000 सीटों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में बेसबाल के मुकाबले होते हैं। एसीए अब इस स्टेडियम में क्रिकेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगा। एसीई के सूत्रों की मानें तो 2022 में एमएलसी (मेजर क्रिकेट लीग) के उद्घाटन मुकाबले इसी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी नई टी20 लीग के साथ कराने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। फिन-टेक कंपनी के 42 वर्षीय सीईओ ने हाल ही में बीसीसीआई मिलकर काम करने का फैसला लिया है। दरअसल, पेटीएम ने 2023 तक भारत में होने वाले सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए टाइटल प्रायोजक बने रहने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ अपना अनुबंध बढ़ाया है। सूत्रों ने बताया, ‘विजय शेखर शर्मा एसीई के फाउंडर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमें यकीन है कि जल्द ही कुछ सटीक सामने आने वाला है।’