यूएफा के अध्यक्ष माइकल प्लातीनी ने उनके खिलाफ फुटबाल संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए लगाए गए आठ साल के प्रतिबंध के खिलाफ फीफा अपीली समिति में आधिकारिक अपील की है। इस पूर्व फ्रांसीसी फुटबालर के करीबी सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
फीफा नैतिक पंचाट ने शनिवार को विश्व फुटबाल संचालन संस्था के अध्यक्ष सेप ब्लाटर और उपाध्यक्ष प्लातिनी को उन्हें आठ साल के लिए प्रतिबंधित करने के कारण बताए। इससे दोनों के लिए इस फैसले के खिलाफ अपील करने का रास्ता साफ हो गया। प्लातिनी के वकील थिबाड डि एलेस ने कहा था कि यूएफा अध्यक्ष को प्रतिबंध के कारणों के बारे में बता दिया गया है। वे सोमवार को अपील करेंगे।
पिछले साल दिसंबर में नैतिक पंचाट ने ब्लाटर और प्लातिनी पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इन पर आरोप है कि उन्होंने प्लातिनी को 1999 और 2002 में किए गए कामों के लिए 2011 में 20 लाख डालर का भुगतान कर अपने पदों का दुरुपयोग किया।