वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है, यानी प्यार और इजहार का सप्ताह। ऐसे में जब इसी सप्ताह 8 साल पुराने किसी सेलिब्रिटी प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के रास्ते जुदा हो जाएं तो निश्चित रूप से यह चौंकाने वाला है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने वाले माइकल क्लार्क के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) से एक दिन पहले क्लार्क और उनकी मॉडल पत्नी काइली बोल्डी (kyly boldy) में तलाक हो गया है। यह तलाक दोनों की आपसी सहमति से हुआ है। समझौते के तहत क्लार्क हर्जाने के तौर पर काइली को 4 करोड़ डॉलर (करीब 285 करोड़ रुपए) भी देंगे।

माइकल क्लार्क और काइली बोल्डी ने अपनी चार साल की बेटी केल्सी ली के को-पैरेंट की व्यवस्था पर भी सहमति जताई है। 38 साल के क्लार्क और काइली ने 2012 में शादी की थी। काइली ने 2015 में केल्सी को जन्म दिया था। क्लार्क ने 2015 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

समाचार पत्र ‘द ऑस्ट्रेलियन’ को दिए संयुक्त बयान में माइकल और काइली ने कहा, ‘कुछ समय तक अलग-अलग रहने के बाद, हमने अलग होने का कठिन फैसला लिया है। एक दूसरे के प्रति सम्मान का ध्यान रखते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम अपनी बेटी के को-पैरेंटिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह हमारी बेटी के लिए सबसे अच्छा रहेगा।’ क्लार्क ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर संकेत दिए थे कि वे रग्बी लीग के पूर्व महान खिलाड़ी लॉरी डेले के साथ इस साल बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफॉस्ट शो को होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लार्क और काइली पिछले पांच महीने से अलग-अलग रह रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने सिडनी के पूर्वी उपनगर स्थित वाक्युलेस वाला अपना घर छोड़ दिया है। वे अब बोंडी बीच अपार्टमेंट में रह रहे हैं। काइली वाक्युलेस वाले घर में ही अपनी बेटी के साथ रह रही हैं।

क्लार्क ने 2004 से 2015 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 49.10 के औसत से 8643 रन बनाए थे। इसमें 28 शतक शामिल थे। उन्होंने 2015 में अपनी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप भी जिताया था। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 44.58 के औसत से 7981 रन बनाए थे।