दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत के साथ एटीपी एवं डब्ल्यूटीए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। ग्यारह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने सेमीफाइनल में बेल्जियम के 15वें वरीय डेविड गोफिन को 7-6, 6-4 से हराया। अमेरिकी ओपन 2014 के उप विजेता छठे वरीय निशिकोरी ने एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 24वें वरीय निक किर्गियोस को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।