इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के नौवें मुकाबले में आज यानी 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस सीजन 2-2 मैच खेल चुकी हैं। मुंबई ने एक मैच जीता है, जबकि हैदराबाद का अभी खाता नहीं खुला है।

दोनों टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी विभाग में एक बदलाव किया है। उसने दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानेसन की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को शामिल किया है।

हैदराबाद ने टीम में 4 बदलाव किए। उसने जेसन होल्डर, टी नटराजन, ऋद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को बाहर किया। वॉर्नर ने टीम में मुजीब उर रहमान, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा और खलील अहमद को शामिल किया।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद।

बाबर से इस मामले में पीछे हैं कोहली, टी20 में भी टूट सकता है भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड

Live Blog

18:33 (IST)17 Apr 2021
दोनों टीमों के बीच होगा टक्कर

आईपीएल 2021 में भले ही डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दोनों मैच हारकर आखिरी स्थान पर है, लेकिन टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकती है। आंकड़े इसके गवाह हैं। दोनों टीमों के बीच आइपीएल में अब तक 16 मैच हुए हैं और दोनों ने आठ-आठ मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल सकती है। 

18:03 (IST)17 Apr 2021
हैदराबाद की बल्लेबाजी बनी कमजोरी

हैदराबाद की टीम की बात करें तो कप्तान वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज रन स्कोर नहीं कर सका है। बेयरस्टो ने 2 मैच में 67 रन, पांडे ने 2 मैच में 99 रन और वॉर्नर ने 2 मैच में 57 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में राशिद और होल्डर इस सीजन में टीम के हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, अब्दुल समद खराब फॉर्म में हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन अब तक गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हैं।

16:27 (IST)17 Apr 2021
इस रिकॉर्ड पर है वार्नर की नजर

डेविड वार्नर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 61 के औसत से 488 रन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2020 में मुंबई के खिलाफ 2 मुकाबलों में क्रमशः 60 और नाबाद 85 रन की पारी खेली थी। इस मैच में यदि वह 12 रन बना देते हैं तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

14:29 (IST)17 Apr 2021
साफ रहेगा मौसम

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के 9वें मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो मैच के दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

14:22 (IST)17 Apr 2021
रोहित शर्मा की सक्सेस रेट बेहतर करने पर नजर

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। बल्लेबाजी में वह और सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में निचले क्रम में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने भी 15-15 रन की छोटी लेकिन अहम पारी खेली थी। ऐसे में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस यह मैच जीतकर हैदराबाद के खिलाफ अपने सक्सेस रेट को बेहतर करना चाहेगी।

13:12 (IST)17 Apr 2021
हैदराबाद की वापसी पर नजर

सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ पिछले मैच में आखिरी 4 ओवर में 35 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 28 रन ही बना पाई थी। इस दौरान 7 विकेट भी गंवा दिए थे। ऐसे में बैटिंग में टीम को और मजबूती लानी होगी। हैदराबाद पिछले 5 सीजन की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही है। वह इस दौरान 2016 में आईपीएल ट्रॉफी उठाने के साथ-साथ बाकी सीजन के प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में इस मैच में जीत के साथ ये टीम टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।

12:44 (IST)17 Apr 2021
प्रियम गर्ग की हो सकती है वापसी

डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन जीत का खाता खोलना बाकी है। ऐसे में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के सामने वे परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेंगे। ऋद्धिमान साहा को इस मैच में बेंच पर बैठाया जा सकता है। उनकी जगह प्रियम गर्ग टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में वॉर्नर और बेयरस्टो ओपनिंग करने आ सकते हैं। आउट ऑफ फॉर्म विजय शंकर की जगह केदार जाधव या अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

12:35 (IST)17 Apr 2021
यह भी जानें: अंकित और मनीष विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

एशियाई रजत पदक विजेता अंकित नारवाल (64 किग्रा) और मनीष (75 किग्रा) ने पोलैंड के कीलसे में युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकित ने उज्बेकिस्तान के अखमदजोन अकमेदोव को 5-0 से जबकि मनीष ने इजराइल के डेनियल इलियुशोनोक को 4-1 से पराजित किया। अंकित अगले दौर में पोलैंड क ओलिवर जामोस्की का सामना करेंगे। जामोस्की ने लिथुवानिया के नेदास गुडोमस्कास को हराया था। मनीष अब जोर्डन के अब्दल्लाह अलाराग से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली थी। भारत को हालांकि सुपर हैवीवेट वर्ग में निराशा मिली। इस भार वर्ग में जुगनू पहले दौर में ही हंगरी के लेवांटे किस से हार गये। भारत ने इस प्रतियोगिता में 10 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ियों को उतारा है। 

10:24 (IST)17 Apr 2021
भारत आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने में कोई परेशानी नहीं होगी। भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने के लिए तैयार हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को हुई वर्चुअल मीटिंग के जरिए एपेक्स काउंसिल को इसकी सूचना दी है। माना जा रहा है कि बोर्ड सचिव जय शाह ने खुद एपेक्स काउंसिल को इसकी सूचना दी है।

09:37 (IST)17 Apr 2021
यह है मुंबई इंडियंस पूरी टीम

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जेम्स नीशम, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, अर्जुन तेंदुलकर, युद्धवीर सिंह।

09:35 (IST)17 Apr 2021
यह है सनराइजर्स हैदराबाद पूरी टीम

सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर0, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, अब्दुल समद, विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, टी नटराजन, केन विलियमसन, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, जेसन रॉय, संदीप शर्मा, विराट सिंह, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, खलील अहमद, मुजीब उर रहमान, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग।