आईपीएल 2024 के 55वें लीग मैच में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला ने अच्छी गेंदबाजी की। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 3 कैच लिए तो वहीं पीयूष चावला ने भी तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इन तीन विकेट के दम पर उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
पीयूष चावला इस लीग में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जबकि ब्रावो दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए।
पीयूष चावला ने ब्रावो को पीछे छोड़ा
हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पीयूष चावला ने 4 ओवर में 33 रन दिए और 3 विकेट लिए। उन्होंने शुरुआत में ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया और फिर अब्दुल समद को भी अपना शिकार बनाया।
इन तीन विकेट की मदद से पीयूष अब इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जहां पर ड्वेन ब्रावो थे। पीयूष चावला के इस लीग में अब 186 विकेट हो गए हैं जबकि ड्वेन ब्रावो को कुल 183 विकेट थे। इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 बॉलर
200 – युजवेंद्र चहल
186 – पीयूष चावला
183 – ड्वेन ब्रावो
178 – भुवनेश्वर कुमार
177 – सुनील नरेन
174 – अमित मिश्रा
173 – आरअश्विन
170 – लसिथ मलिंगा
163 – जसप्रीत बुमराह<br>160 – रविंद्र जडेजा
पीयूष चावला का आईपीएल क्रिकेट करियर
पीयूष चावला ने अब तक इस लीग में 190 मैच खेले हैं और इन मैचों की 189 पारियों में उन्होंने 186 विकेट लिए हैं। आईपीएल में पीयूष का बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा है और वो दो बार फोर विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
उन्होंने इन मैचों में 5040 गेंदें फेंकी हैं और 3802 रन दिए हैं। उनका इकॉनामी रेट 7.95 का रहा है जबकि औसत 27.09 का रहा है। पीयूष चावला साल 2008 से लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं और वो इस टूर्नामेंट के सीनियर खिलाड़ियों मे से एक हैं।