स्पेन की एक अदालत द्वारा कर चोरी मामले में बार्सिलोना स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी तथा उनके पिता को 21 महीने की जेल की सजा सुनाने के बाद, फुटबालर ने सजा के खिलाफ अपील करने की बात कही है। जेल की सजा निलंबित होने की संभावना है क्योंकि दो साल से कम की सजा वाले अहिंसक अपराधों के लिए पहली बार के अपराधियों की सजा स्पेन में निलंबित की जाती है। मेस्सी के प्रतिनिधियिों ने कहा कि फुटबालर का मानना है कि अपील के जरिये वे अदालत को समझा पाएंगे कि उन्होनें तथा उनके पिता ने कोई गलत काम नहीं किया।