भारत के धावक मुहम्मद अनस ने सीना नोवेहो मेस्तानाद मेतुजी में 400 मीटर स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अनस ने 45.24 सेकेंड का समय निकालते हुए अपने ही पुराने रिकार्ड 45.31 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने यह रिकार्ड इसी साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में बनाया था, जहां वह चौथे स्थान पर रहे थे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इस शानदार प्रदर्शन पर अनस को ट्विटर पर बधाई दी है।

एएफआई ने लिखा, “मोहम्मद अनस को 400 मीटर में चेक गणराज्य में भारत का ही रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई। उन्होंने 45.24 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाकर अपने ही पुराने 45.31 के रिकार्ड को तोड़ा है। कोच गेलिना बुखारिना को भी सफलता के लिए बधाई।”

virat kohli

अनस ने इससे पहले जून-2016 में पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था। इस प्रदर्शन के बाद वह 400 मीटर में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के तीसरे धावक बन गए थे। उनसे पहले मिल्खा सिंह और केएम बिनू ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था।

बता दें कि हाल ही में भारत की हिमा दास ने आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर इतिहास रचा था। हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की थी। इसी के साथ वह इस चैम्पियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं।