सीनियर गोल्फर ज्योति रंधावा ने शुक्रवार को यहां सात अंडर 65 का स्कोर बनाकर मैकलायड रसेल टूर चैंपियनशिप 2015 में चार स्ट्रोक की बढ़त बना ली है। गुड़गांव के इस भारतीय गोल्फर ने रायल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में दो ईगल्स और चार बर्डी जमाई। उन्होंने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला और दूसरे दौर के बाद 11 अंडर 133 के स्कोर को साथ वह शीर्ष पर हैं।

बंगलुरु के खालिन जोशी और एस चिक्कारंगप्पा सात अंडर 137 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। इस 1.5 करोड़ रुपए इनामी चैंपियनशिप के जरिये रोलेक्स रैंकिंग आर्डर आफ मेरिट का विजेता तय होगा।