अपनी पहली जीत तलाश में जुटी मुंबई सिटी एफसी और एफसी पुणे सिटी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में 19 अक्टूबर को जब आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। पुणे ने अंतिम जीत मुंबई के खिलाफ ही बीते सत्र में दर्ज की थी। उसने अपने घरेलू मैदान पर 1-0 की जीत के बाद मुंबई को उसके मैदान पर 2-0 से हराया था। अहम बात यह है इन दोनों टीमों के बीच मुंबई में तीन मैच खेले गये हैं इन सभी में पुणे ने जीत हासिल की है।
मुंबई के कोच जॉर्ज कोस्टा शुक्रवार को अपने विदेशी खिलाड़ियों से अधिक उम्मीद कर रहे हैं। मुंबई ने इस सत्र में अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसे जमशेदपुर एफसी से हार मिली थी, जबकि केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ उसे ड्रॉ खेलना पड़ा था। अपनी टीम की जीत को लेकर आश्वस्त कोस्टा ने कहा, ‘‘हम यह परिणाम नहीं चाहते थे। खासतौर पर घरेलू मैदान पर खेले गए मैचों में तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मुझे अपनी टीम पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि हम कल अच्छा खेलेंगे और तीन अंक हासिल करेंगे।’’
संभावित स्टार्टिंग इलेवन-
मुंबई- अमरिंदर (गोलकीपर), सौविक, गोयन, बोस, शौविक, मचाडो, सहनाज, बिपीन, इसाको, मिराबाजे, सूगौ।
पुणे- कैथ (गोलकीपर), तमंग, मिल्स, गुरतेज, फनाई, आदिल, स्टैनकोविक, डिएगो, मार्सेलिन्हो, आशिक, अल्फारो।
