पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकोम और उनकी साथी मुक्केबाज सरिता देवी ने बुधवार को यहां लगातार दूसरे दिन दक्षिण एशियाई खेल (सैग) क्वालीफायर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई। सरिता ने दक्षिण एशियाई खेलों की क्वालीफायर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पी बासुमैत्रेयी को हराया। यह प्रतियोगिता सैग खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता भी है। दूसरी तरफ मैरीकोम ने सोनिया को आसानी से हराया। सरजूबाला, अरुणा मिश्रा और पूजा रानी भी आगे बढ़ने में सफल रहीं।