क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी और उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मयंती लैंगर के लिए यकीनन यह शादी की सबसे यादगार सालगिरह होगी। शुक्रवार को मैसूर में कर्नाटक प्रीमियर लीग के एक मैच में मयंती ने अपने पति और मैन अॉफ द मैच स्टुअर्ट बिन्नी का इंटरव्यू लिया। इसी दिन उनकी शादी की पांचवी सालगिरह भी थी। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए मैच में बिनी ने बेलागवी पैंथर्स की ओर से गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 46 गेंदों में शानदार 87 रनों की पारी खेली, जिसमें बिन्नी ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी पारी की बदौलत ही बेलागवी पैंथर्स 7 विकेट खोकर 197 रन बना सका। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो विकेट भी लिए। पांचवी सालगिरह के खास मौके पर दोनों कैमरे के आगे शर्माते हुए भी नजर आए।
शादी के बाद मयंती ने कभी पति स्टुअर्ट बिन्नी का इंटरव्यू नहीं लिया है। मयंती से बातचीत में स्टुअर्ट ने कहा है कि निजी कारणों से भी उनके लिए यह दिन खास है। मयंती उस वक्त थोड़ा शरमा गईं, जब बिनी ने कहा कि उन दोनों की शादी की सालगिरह है। लेकिन इसके बावजूद मयंती ने बेहद प्रोफेशनल रवैया दिखाते हुए बिनी से मैच से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि जब बेंगलुरु ब्लास्टर्स खेलने उतरे तो उनके खिलाफ क्या रणनीति थी। स्टूअर्ट बिनी ने पत्नी मयंती के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज क्रिकेट के मैदान पर साथ रहना बेहद खास रहा, क्योंकि क्रिकेट ही हमें साथ लाया है।
देखें वीडियो:
@MayantiLanger_B this are the best days for you & your hubby & happy anniversary day happy to watch husband interviewed by wife pic.twitter.com/23CVmhEYyP
— Ansaf (@Ansaf86) September 8, 2017

