भारतीय टीम में अपनी वापसी का रास्ता तलाश रहे मयंक अग्रवाल के लिए देवधर ट्रॉफी 2023 का सीजन काफी अच्छा बीत रहा है। इस सीजन में वो साउथ जोन टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। बतौर कप्तान वो अब तक खूब सफल रहे हैं तो बल्लेबाज के तौर पर भी वो टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। उनकी कप्तानी में साउथ जोन की टीम ने अब तक खेले 4 मैचों में जीत दर्ज की है साथ ही इन मैचों में उन्होंने टीम के लिए निंरतर रन भी बनाए हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं।
मयंक अग्रवाल ने 4 मैचों में बनाए हैं 275 रन
मयंक अग्रवाल ने साउथ जोन के लिए खेले अब तक के 4 मैचों में अब तक 275 रन बनाए हैं। उन्होने अब तक खेल 4 मुकाबलों में 64, 98, 32 और 84 रन की पारी खेली है। मयंक ने रविवार को भी ईस्ट जोन के खिलाफ खेले मुकाबले में 84 रन की अहम पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। ईस्ट जोन के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने 88 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। वो इन चार मैचों में एक दो बार शतक के करीब आकर आउट हो चुके हैं। वहीं कप्तान के रूप में वो खासे सफल हो रहे हैं और टीम को लगातार हर मैच में जीत दिला रहे हैं।
साउथ जोन ने ईस्ट जोन को 5 विकेट से हराया
मयंक अग्रवाल की कप्तानी में उनकी टीम साउथ जोन ने रविवार को ईस्ट जोन के साथ मैच खेला और इसमें उनकी टीम को 5 विकेट से जीत मिली जो इस टीम की लगातार चौथी जीत रही। इस मुकाबले में ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन यह टीम 46 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई। ईस्ट जोन की तरफ से विराट सिंह ने सबसे बड़ी 49 रन की पारी खेली। वहीं साउथ जोन को जीत के लिए 230 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 44.5 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। साउथ जोन की जीत में कप्तान मयंक अग्रवाल की 84 रन जबकि साई सुदर्शन की 53 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा।
