भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगरतला से सूरत के लिए फ्लाइट ले रहे मयंक अग्रवाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक अग्रवाल आईसीयू में भर्ती हैं जहां उन्हें डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।
क्या परेशानी हुई मयंक अग्रवाल को?
रिपोर्ट में कहा गया है कि मयंक ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले मुंह और गले में जलन की शिकायत की। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ताजा जानकारी यही है कि उन्हें अगरतला के ILS अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों ने 32 साल के मयंक अग्रवाल को फिलहाल खतरे से बाहर बताया है। मयंक अग्रवाल फिलहाल रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान हैं।
अगरतला में मैच खेलने गए थे मयंक
मयंक अग्रवाल अगरतला में रणजी ट्रॉफी का ही मैच खेलने गए थे। मयंक कर्नाटक और त्रिपुरा के बीच हुए मैच का हिस्सा थे जिसे कर्नाटक ने 29 रन से जीत लिया। यह मैच 26 जनवरी को शुरू हुआ था और 29 जनवरी को खत्म हुआ। कर्नाटक अब अगला मैच रेलवे के खिलाफ सूरत में खेलेगी जो शुक्रवार से शुरू होगा। इस मैच से पहले मयंक की तबीयत बिगड़ना टीम के लिहाज से अच्छी खबर नहीं है। मयंक अगले मैच से बाहर भी हो सकते हैं।
इस सीजन मयंक के बल्ले से निकले हैं अच्छे रन
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मयंक अग्रवाल के बल्ले से अच्छे रन भी निकले हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में 44.28 की औसत से 460 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं। मयंक अग्रवाल 2022-23 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।