टेस्ट क्रिकेट से डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज कर रहे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस जिम्मेदारी को लेकर सवालों के घेरे में हैं। स्मिथ ने पिछली 6 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी जगह किसी और विकल्प पर विचार करने की सलाह दी है, लेकिन पैट कमिंस का भरोसा स्टीव स्मिथ पर है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन से ओपनिंग कराने की बात कही है।

क्या कहा मार्क टेलर ने ?

मार्क टेलर ने एक इंटरव्यू में स्टीव स्मिथ की बतौर टेस्ट क्रिकेटर खूब तारीफ की है, लेकिन बतौर ओपनर मार्नस लाबुशेन को उनसे बेहतर बताया है। टेलर ने कहा है स्टीव स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन से ओपनिंग कराई जानी चाहिए। टेलर ने कहा है, ” मुझे यह तथ्य पसंद है कि स्टीव स्मिथ ने अपना हाथ ऊपर किया और कहा कि मैं ओपनिंग बल्लेबाज बनना चाहता हूं, मैं क्रम में ऊपर जाने वाला हूं क्योंकि हम कैमरन ग्रीन को टीम में लाना चाहते हैं। कैमरन ग्रीन को टीम में लाने के लिए वास्तव में यह एक शानदार फैसला था”

IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने बिना नाम लिए साधा विराट कोहली पर निशाना? कहा- हमें जरूरत नहीं है…

स्मिथ अपनी पुरानी पोजिशन पर ही करें बैटिंग- टेलर

मार्क टेलर ने आगे कहा कि मैं मार्नस लाबुशेन को ओपनिंग करते हुए देखना पसंद करूंगा। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ हमारे लिए पिछले एक दशक के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए मैं स्टीव को उनकी पुरानी जगह ही बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा। बता दें कि स्टीव स्मिथ ओपनिंग से पहले नंबर चार पर खेलते थे, लेकिन डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली।

स्मिथ ने 6 पारियों में लगाई सिर्फ एक फिफ्टी

बता दें कि बतौर ओपनर स्टीव स्मिथ अभी संघर्ष करते दिख रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी का आगाज करना शुरू किया था। उसके बाद से वह 6 टेस्ट पारियों में ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी उनके बल्ले से आई है। स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 91 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कैमरन ग्रीन को नंबर 4 पर खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 174 रन की पारी खेली थी।