ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन गुरुवार को कनकशन सब्स्टीट्यूट बनकर आए और साउथ अफ्रीका से मैच छीन लिया। कैमरन ग्रीन की जगह बल्लेबाजी करने उतरे लाबुशेन ने 93 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। यह पहला अवसर नहीं था जब लाबुशेन बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतरे और मैच का रुख पलट दिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में ऐसे ही तरह उड़ान भरी थी। अब हो सकता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह पारी उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दिला दे।
ऑस्ट्रेलिया चोट से परेशान
मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिला है, लेकिन उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही कंगारू टीम का कप्तान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क चोटिल हैं। लाबुशेन को अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में स्मिथ की जगह चुना गया है। कमिंस और स्टार्क की जगह लाबुशेन नहीं ले सकते, लेकिन स्मिथ या मैक्सवेल में कोई अनफिट रहता है तो वह जगह पा सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल की टखने की चोट गंभीर
ग्लेन मैक्सवेल की टखने की चोट गंभीर लग रही है। वह इसके चलते वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। अब अगर वह वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो मार्नश लाबुशेन को टीम में मौका मिल सकता है। लाबुशेन जैसा बल्लेबाज भारतीय परिस्थितिओं में अहम साबित हो सकता है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बगैर जोखिम लिए रन बनाने में सक्षम है। इसका नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिला।
स्मिथ की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट बनकर आए और टेस्ट में टॉप बल्लेबाज बने
साल 2019 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर ने स्टीव स्मिथ को बाउंसर मारा था। दूसरी पारी में स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन कनकशन सब्स्टीट्यूट बनकर आए। मार्नस लाबुशेन 100 गेंद पर 59 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। इसके बाद से लाबुशेन ने टेस्ट टीम में जगह पक्की कर ली और वर्तमान में उनकी गिनती टेस्ट क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में होती है।