आॅस्ट्रेलिया के आलराउंडर मार्कस स्टोनिस के नाबाद 146 रन की पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने आॅकलैंड में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कंगारू टीम को छह रन से हरा दिया। अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेल रहे मार्कस स्टोनिस ने पहले गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की पारी में तीन विकेट चटकाए और बाद में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में 9 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 146 रन की पारी खेल मैच में आस्ट्रेलिया की उम्मीदों को अंत तक जिंदा रखा। लेकिन, दूसरे कंगारू बल्लेबाज स्टोनिस का साथ नहीं दे सके और कंगारू टीम लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गई और इस तरह न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (61), नील ब्रूम (73) और जेम्स नीशम (48) की पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज तो बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मार्कस स्टोनिस ने अकेले संघर्ष करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। स्टोनिस ने 117 गेंदों पर 9 चौकों और 11छक्कों से सजी पारी में नाबाद 146 रन बनाए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी, लेकिन जुझारू क्षमता दिखाते हुए स्टोनिस ने टिम साउदी की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़कर मैदान पर मौजूद कीवी दर्शकों को सन्न कर दिया। पारी की अंतिम गेंद पर कंगारू टीम को जीत के लिए सात रन की जरूरत थी, लेकिन आखिरी पड़ाव पर ऑस्ट्रेलिया संघर्ष ने दम तोड़ दिया। इस प्रदर्शन के लिए मार्कस स्टोनिस को मैन आॅफ द मैच खिताब से नवाजा गया।
स्टोनिस के साथ क्रीज पर मौजूद जोश हेजलवुड के रन आउट होते ही मैच को टाई करने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद खत्म हो गई और न्यूजीलैंड का खेमा छह रन की जीत के साथ खुशी से झूम उठा। स्टोनिस ने तब क्रीज पर कदम रखा जब आस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 54 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। उन्होंने बड़ी कुशलता से अपनी पारी को संवारा। उनका 146 रन का स्कोर आस्ट्रेलिया के सातवें नंबर के बल्लेबाज का वनडे में नया रिकार्ड है। यह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। पहले नंबर पर ल्यूक रोंची हैं, उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 170 रन की पारी खेली है। मार्कस स्टोनिस ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इस क्रम पर धोनी ने नाबाद 139 रन की पारी खेल चुके हैं।
https://twitter.com/CricketVideo/status/826012376046542850
One of the all-time great knocks, as told by the man of the moment himself: https://t.co/Q3r6VW7wgy #NZvAUS pic.twitter.com/fcjk5PwlpK
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 30, 2017

