भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाली स्टार महिला शूटर मनु भाकर का एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से बात कर रही थीं। यही नहीं एक और वीडियो सामने आया था जिसमें मनु भाकर की मां भी नीरज चोपड़ा से बात करती हुई देखी गईं थी और उन्होंने नीरज का हाथ अपने सिर पर रखवाकर कुछ वादा भी करवाया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए जिसमें दोनों के शादी की बातें भी सामने आईं, लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई के बारे में खुद मनु भाकर ने सबकुछ साफ किया है। इस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
मनु ने कहा- नीरज के साथ मेरी सामान्य बातचीत हुई थी
मनु भाकर ने न्यूज 18 के साथ बात करते हुए नीरज चोपड़ा वाले वीडियो के बारे में कहा कि यह मेरे और नीरज चोपड़ा के बीच एक सामान्य बातचीत थी। हम कभी-कभी किसी इवेंट में मिलते हैं और ऐसा कुछ भी सुनने में नहीं आ रहा है। यानी उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके और नीरज के बीच सामान्य बातचीत हुई थी और सोशल मीडिया पर जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा मेरे सीनियर प्लेयर हैं।
मनु भाकर ने इस बात शूटिंग इवेंट में भारत को लिए दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और इसके बाद सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे क्रिकेटर्स ने उनकी जमकर तारीफ की थी। इसके बारे में उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी आइकॉन और लीजेंड हैं और वह महान रोल मॉडल हैं। उन्होंने हमेशा देश के लिए गौरव बढ़ाया है और भारत को बार-बार और कई वर्षों तक गौरवान्वित किया है। जब उन जैसे खिलाड़ियों की तरफ से प्रशंसा मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है।