एशियन गेम्स से ठीक पहले भारतीय शूटर मनु भाकर और उनके पूर्व कोच जसपाल राणा के बीच दो साल पहले उपजा विवाद खत्म हो गया है। जी हां, खबर है कि जसपाल राणा फिर से मनु भाकर के कोच बन गए हैं और उन्होंने मनु भाकर को ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसपाल राणा ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह मनु भाकर को कोचिंग दे रहे हैं।
मैं मनु का प्राइवेट कोच रहूंगा- राणा
पीटीआई से बात करते हुए भारत के महान शूटर जसपाल राणा ने कहा है कि मैंने मनु भाकर को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है, यह सच है कि मैं सिर्फ मनु का ही कोच हूं। पूरी इंडियन टीम को मैंने ट्रेनिंग देना शुरू नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि मनु को मुझ से कोचिंग लेने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं थी, मैं मनु का निजी कोच बना रहूंगा।
2021 में मनु भाकर और जसपाला राणा में हुआ था विवाद
आपको बता दें कि मनु भाकर और जसपाल राणा का एकसाथ आना एक हैरानी वाली बात है, क्योंकि दो साल पहले इन दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए थे कि दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। इनका विवाद लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था, लेकिन एशियाई खेल और विश्व चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए दोनों फिर से करीब आ गए हैं। मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक से पहले जसपाल राणा से अलग होने का फैसला किया था। जसपाल का साथ छूटने के बाद मनु का प्रदर्शन गिरता ही चला गया था।
चैंपिनय मनु को बाहर लाना होगा- राणा
मनु भाकर के साथ फिर से जुड़ने की पुष्टि करते हुए जसपाल राणा ने कहा है कि मैं अब पुरानी बातों को भूलाकर फिर से मनु के साथ जुड़ गया हूं, मुझे उसके अंदर के चैम्पियन को बाहर लाना होगा। उस जैसे शूटर आमतौर पर तकनीकी रूप से अच्छे होते हैं इसलिये मुझे उसके खेल के मानसिक पहलू पर ध्यान लगाना होगा और साथ ही तकनीकी पहलू को भी देखना होगा।